
📋 पंचायत चुनाव: तीसरे दिन 2862 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल आंकड़ा पहुंचा 4806
➡️ रुद्रपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है, जिसमें अब तक 4806 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।
➡️ तीसरे दिन 2862 उम्मीदवारों ने अलग-अलग पदों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
➡️ ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
➡️ रुद्रपुर ब्लॉक कार्यालय में देर शाम तक नामांकन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।
➡️ जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया सुबह से देर शाम तक बिना रुके चलती रही।
➡️ कई उम्मीदवारों ने अंतिम दिन ही अपने कागजात तैयार कर खरीदारी की जिससे बाजारों में भीड़ रही।
📊 पहले तीन दिनों में नामांकन का आंकड़ा (जिला स्तरीय)
🔸 ग्राम पंचायत सदस्य – पद: 3887 | तीसरे दिन नामांकन: 1146 | कुल: 1720
🔸 ग्राम प्रधान – पद: 373 | तीसरे दिन नामांकन: 973 | कुल: 1796
🔸 क्षेत्र पंचायत सदस्य – पद: 273 | तीसरे दिन नामांकन: 610 | कुल: 1102
🔸 जिला पंचायत सदस्य – पद: 35 | तीसरे दिन नामांकन: 133 | कुल: 188
➡️ किच्छा, जसपुर, बाजपुर, काशीपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, पुलभट्टा और रुद्रपुर में भी चुनावी हलचल तेज रही।
➡️ कुल मिलाकर 11406 नामांकन पत्रों के सापेक्ष 1812965 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है।
🟣🔵⚪🟢🟡🟠
*उधम सिंह नगर*