
रिपोर्टर:- मननमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गोवर्धन में 6 दिवसीय भंडारे का आयोजन खण्डेलवाल समाज द्वारा किया जाएगा ! खण्डेलवाल समाज महासभा के सरंक्षक सतीश तमोलिया ने बताया कि श्री गुरुपूर्णिमा के चलते गोवर्धन में अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के तत्वावधान में खण्डेलवाल जिला वैश्य समिति डीग द्वारा स्थान खण्डेलवाल धर्मशाला राधाकुंड गोवर्धन पर 5 जुलाई से 10 जुलाई तक विशाल भंडारा व जल सेवा अनवरत किया जाएगा! आप सभी इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाए !