
रिपोर्टर :-मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग कामां क्षेत्र से रवाना हुए 40 सेवायात्रियों का जत्था आज किचन्द्र कोट जिला रामबन में पहुंचा जहॉ उन्होंने महादेव सेवा समिति दिल्ली वालों के केम्प में जाकर अपनी अपनी सेवा दी ! जॉइंट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज मातुकी वाले ने बताया पिछले कई वर्षों से निरंतर ये सेवा यात्रियों के लिए हर प्रकार की सेवा जैसे खाना, मेडिकल इत्यादि सेवा दी जाती रही है जिसमे मेरे साथ मेरे साथी हेतराम शर्मा, पप्पू प्रजापत, सुरेश सोनी, लालचंद सिंघल, गुलाब, गोविंद, सुनील तमोलिया,जीवनलाल, नेतराम सैनी,उमाशकर शर्मा, बृजेश टी टी अन्य होते हैं ! बोलो जय बाबा बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी !