
अलीगढ़
विदेश व्यापार मंत्रालय भारत सरकार की अपर महानिदेशक सुश्री वृंदा मनोहर देसाई ने निर्यातकों के साथ की बैठक
समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
अलीगढ़ 01 जुलाई 2025 (सू0वि0): भारत सरकार विदेश व्यापार मंत्रालय की अपर महानिदेशक सुश्री वृंदा मनोहर देसाई ने मंगलवार को अलीगढ़ में प्रमुख निर्यातकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। बैठक में निर्यातकों द्वारा कच्चे माल (रॉ मैटेरियल) की दरें कम से कम तीन माह तक स्थिर रखने, निर्यात ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध कराने और क्लेम प्राप्ति की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए न्यूनतम दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्यातकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे बाजार विपणन प्रोत्साहन योजना एवं गेटवे पोर्ट अनुदान योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक बृजेश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश निर्यात नीति-2025 तैयार की जा रही है, जिसके लिए प्रदेश भर के निर्यातकों से सुझाव प्राप्त किए जा चुके हैं।
निर्यातकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सुश्री देसाई ने आश्वस्त किया कि उनके समाधान के लिए शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला निर्यात समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं और उनमें निर्यातकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का त्वरित समाधान कराया जाए। यदि किसी विभाग द्वारा निर्यातकों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरती जाती है, तो इसकी सूचना सीधे उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर विदेश व्यापार के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के सहायक निदेशक राजन जोशी, जिला उद्योग केंद्र से सहायक आयुक्त राजमन विश्वकर्मा सहित जिले के प्रमुख निर्यातक पीयूष अग्रवाल (के हार्डवेयर), वरुण गर्ग (वेस्टर्न मैन्युफैक्चरर), नितिन मित्तल (स्पैन ओवरसीज) संजीव गुप्ता (होम फिट एक्सपोर्ट) एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे
#अलीगढ