
- खैर कस्बे मै हर वर्ष लगने वाली नुमाइश मै खुलेआम उडाई जा रही नियम और निर्देशौ की धज्जियां अश्लील डांस की लगातार मिल रही शिकायत पर प्रसासन सख्त एसडीएम सुमित सिहं ने दिये एसएचओ को कार्यवाही के निर्देश जाच व कार्यवाही के बाद भी अभी तक अश्लील डांस पर रोक नही लगाई गयी है बता दै कि 17 जून से 17 जुलाई तक लोक निर्माण विभाग के सामने सरकारी भूमि पर बाल विकास मेले का आयोजन चल रहा है जिसमें वैरायटी शो की नाम के आढ मै अश्लीलता परोसने का अनैतिक कार्य किया जा रहा है अश्लीलता डास की खबर मिडिया मै प्रसारित होने के बाद खैर एसडीएम सुमित सिंह ने संघान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर मिनी नुमाइश के आयोजक द्वारा अनुमति मै दी गई शर्तों का उलंघन किये जाने पर मौकै पर जाच कर उचित कार्यवाही कर क्रत कार्यवाही से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये है लेकिन बडा सवाल यह है कि खैर पुलिस प्रशासन 2 दिन बाद भी खाली हाथ है