
पंकज मास्टर (अखंड भारत न्यूज)
—————————————-
विकास क्षेत्र रेवती के सैकड़ों अध्यापक अध्यापिका बी. आर. सी रेवती पर 30/06/2025 को 10 बजे उपस्थित होकर विद्यालय मर्जर /पेयरिंग के बिरोध मे अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया l
जो भी विद्यालय मर्जर हो रहे है उन विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, ग्राम प्रधान औऱ एस एम सी अध्यक्ष भी इसका विरोध करने के लिए उपस्थित रहें l
ग्राम प्रधान औऱ एस एम सी बंधुवो से उनके पैड पर मर्जर के बिरुद्ध जिलाधिकारी महोदय को पत्र भी लिखा है l
संगठन के सभी पदाधिकारी औऱ कार्यसमिति के सभी सदस्य भी इस विरोध कार्यक्रम में उपस्थिति रहे l
सुनील सिंह (अध्यक्ष),
राधेश्याम पाण्डेय(मंत्री), राजन गुप्ता, राजेश सिंह पीकू, राजीव सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलेश्वर सिंह, अनिल सिंह आदि शिक्षक नेता ने अपने उद्बोधन में सरकार के इस कदम को सरासर गलत बताया l