
पोरसा :ढाई साल से कोड हुआ पड़ा है नाला, नहीं हो रहा निर्माण – जनता परेशान | पचौरीपुरा
पचौरीपुरा, मुरैना – पोरसा
पचौरीपुरा क्षेत्र में ढाई वर्षों से अधूरा हुआ नाला अब तक अधूरा पड़ा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न तो नाले का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है और न ही जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस पहल दिखाई दे रही है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नाले का कार्य शुरू तो किया गया था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही ठप पड़ गया। अब यह नाला गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों का अड्डा बन चुका है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है – पानी सड़कों पर भर जाता है और कई घरों में सीलन व जलभराव की समस्या सामने आती है।
जनता का आक्रोश – “हमारी सुनवाई कौन करेगा?”
रहवासियों ने कई बार नगर निगम और पार्षद से शिकायत की, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। अब जनता का कहना है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
स्थानीय निवासी रामविलास शर्मा का कहना है:
“ढाई साल से बस मिट्टी उखाड़ी हुई है, नाला अधूरा पड़ा है। मच्छर पनप रहे हैं, बच्चों को बीमारियों का खतरा है। कोई सुनने वाला नहीं है।”
प्रशासन क्या कहता है?
जब इस विषय में नगर निगम के संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि फंड की कमी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते काम रुका है, लेकिन जल्द ही कार्य पुनः शुरू किया जाएगा।
समस्या का समाधान कब?
यह सवाल अब हर पचौरीपुरा निवासी की जुबान पर है। क्या प्रशासन सच में इस समस्या को गंभीरता से लेगा या फिर जनता को