कांकेरछत्तीसगढ़बस्तरशिक्षा

थाना प्रभारी ने ग्राम कानापोड़ में चलाया नशा मुक्ति अभियान, महिलाओं-बच्चों ने रैली में शामिल होकर दिया जागरूकता का संदेश,,,

चारामा :- जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कानापोड़ में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहने और समाज को स्वस्थ दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित करना था।

अभियान के दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और बताया कि नशा व्यक्ति और परिवार दोनों के जीवन को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से भी सतर्क रहने की सलाह दी। लोगों को बताया गया कि इंटरनेट के माध्यम से ठगी करने वाले अपराधियों से कैसे बचा जाए और किस प्रकार किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दी जाए।

इस मौके पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें गांव की महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। रैली के दौरान लोगों ने नशा न करने की शपथ ली और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। बच्चों ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया और थाना प्रभारी से मिलकर काफी खुश नजर आए।

थाना प्रभारी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और बताया कि कैसे साइबर अपराधों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!