
बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर खदान में बस गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए l बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आ रही है l घटना स्थल पर जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आ रहा है l मृतकों व घायलों का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है l जिसमें पुड़ी, रोटी और सब्जी से भरा टिफिन डब्बा के साथ कुछ और सामान शामिल है l घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है, ऐसे में अभी मौके पुलिस पर और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैl इस मामले में बस चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)