DURG : घटनास्थल पर दिखा भयावह मंजर, जगह-जगह फैला था खून बस चालक पर गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज…

दुर्ग में बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आया और उनका सामान भी बिखरा था।

बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर खदान में बस गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए l बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आ रही है l घटना स्थल पर जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आ रहा है l मृतकों व घायलों का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है l जिसमें पुड़ी, रोटी और सब्जी से भरा टिफिन डब्बा के साथ कुछ और सामान शामिल है l घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है, ऐसे में अभी मौके पुलिस पर और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैl इस मामले में बस चालक पर गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज किया गया है।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Exit mobile version