A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

परिवहन विभाग व यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई

18 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

 

कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अफसर अतुल असैया के नेतृत्व में परिवहन विभाग व यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 18 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के आरोप हैं। संयुक्त जांच के दौरान मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कुल 27 प्रकरणों में 41 हजार 700 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। वहीं बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने के 105 मामलों में 70 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इस प्रकार कुल 1 लाख 11 हजार 900 रुपये का शमन शुल्क वसूलते हुए यह स्पष्ट संकेत दिया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल असैया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। सडक़ सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कोण्डागांव प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यह पहल जिले में यातायात अनुशासन को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!