नरसिंहगढ़-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर का प्रवास नरसिंहगढ़ के बारी धामधौर स्थित झाड़ी वाले हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित में हुआ। जंहा उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित नवग्रह वाटिका का अवलोकन किया तत्पश्चात वृक्षारोपण भी किया। उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरसिंहगढ़ मालवा का मिनी कश्मीर है तथा प्राकृतिक संपदा हमें धरोहर के रूप में प्राप्त हुई है इसका संरक्षण करना और इसे ऐसे ही बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है । तत्पश्चात विकासखंड समन्वयक खजानसिंह ठाकुर द्वारा समिति सदस्यों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर महंत श्री श्री श्री 108 जगदीश गिरी महाराज, रिटायर लाइनमैन श्री मांगीलाल शर्मा, परामर्शदाता हरिओम जाटव, रंगलाल नागर, अमिय कश्यप, मनीषा सक्सेना, गायत्री नामदेव, मनोरमा गोस्वामी, श्याम कुशवाह, चरणसिंह मीना, नगर समिति के योगेंद्र करोसिया के साथ अन्य समिति सदस्य रहे