
⚡ वन्दे मातरम व राष्ट्रगान से हुई कार्यालयीन कार्यों की शुरुआत ⚡
—-
सतना 1मार्च 2024/म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम दिवस वन्दे मातरम व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन कार्यालय कलेक्ट्रेट में किया जाता है। इसी क्रम में मार्च 2024 माह के प्रथम दिवस भी कार्यालयीन कार्यों की शुरुआत राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के गायन से हुई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री गोविंद सोनी सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन किया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।