A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट जारी, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

अखण्ड भारत के लिए सन्नी चावला की रिपोर्ट :-

भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर 2:45 मिनट पर सेंसेक्स 590 अंक गिरकर 80,780 के पास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 150 अंक के करीब गिरकर 24,570 के पास फिसलकर आ गया है।

मिडकैप इंडेक्स में 0.40% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, स्मॉलकैप में 0.19% की बढ़त देखी जा रही है। आज शेयर बाजार में भारी गिरावट इन वजहों से देखने को मिल रही है।

 

Related Articles

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालना जारी रखा है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को उन्होंने 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया।

 

जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ी

 

पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया में फिर से तनाव बढ़ने लगा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि अगर रूस ने हमला नहीं रोका, तो यूक्रेन उसके खिलाफ ड्रोन हमले जारी रखेगा। दूसरी तरफ, कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ईरान ने अमेरिका के परमाणु समझौते के प्रस्ताव को ठुकराने के संकेत दिए हैं।

 

ग्लोबल व्यापार पर अनिश्चितता

 

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर यह आरोप लगाया है कि उसने टैरिफ हटाने को लेकर हुए आपसी समझौते का उल्लंघन किया है। इसी बीच खबर है कि अमेरिकी सरकार स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने की योजना बना रही है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका और बढ़ गई है।

 

इन सेक्टर्स में भारी गिरावट

 

आज निफ्टी ऑटो में 0.30% की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा एफएमसीजी में 0.47% की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में भी आज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.22% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी मीडिया और निफ्टी रियल्टी में आज खरीदारी देखी जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!