
फिर एक महिला हुई दहेज लोभियों का शिकार महिला आत्महत्या करने को हुई मजबूर
संवाददाता: प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़
कौशाम्बी। चरवा थाना अंतर्गत जिलाजीत पुत्र गणेश प्रसाद ग्राम सभा गढ़वा उदाथू अपनी बहन की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज व दान दहेज के अनुसार 23,04,2024 को रावेंद्र पुत्र बरमदीन निवासी ग्राम गौरेये थाना कौशांबी जनपद कौशांबी के साथ विवाह संपन्न हुआ था प्रार्थी की बहन को शादी के कुछ दोनों के बाद से ही पति रावेंद्र जेठ दीपक कुमार ससुर बरमदीन द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारा पीटा और गाली गलौज करने लगे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उलाहना देते रहते हैं और कई बार मायके वाले जा करके सुलह समझौता करके लड़ाई झगड़ा को शांत कराकर भी आए हैं उसके बावजूद भी ससुराल वालों ने नहीं माना और हमेशा की तरह ससुराल वालों ने 17, 4 ,2025 को मारा पिटा व गाली गलौज किया। इसी बात से तंग आकर महिला द्वारा जहर खा लिया गया जिसका इलाज हेतु अस्पताल ले गए हैं जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।