
डुमरियागंज। तहसील सभागार में शनिवार की शाम उप जिलाधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में सभी सुपरवाइजर को 12 घ प्रारूप प्राप्त कराया गया तथा निर्देशित किया गया की समस्त संबंधित बीएलओं को यह प्रारूप मतदाताओं में बांटने के लिए दे दिया जाए।
कहा कि यह प्रारूप उन मतदाताओं के लिए है, जो 85 वर्ष की आयु से ऊपर के हैं या दिव्यांग हैं तथा मतदान के दिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते हैं। तो वह इस फॉर्म 12 घ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अपने घर पर ही मतदान करना चाहते हैं, तदुपरांत मतदान टीम उनके घर पर जाकर ही मतदान कराएगी।
इस दौरान तहसीलदार संतराज सिंह बघेल, राम कुबेर यादव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, गंगोत्री प्रसाद, राजेश, अमरीश, देवेंद्र राठौर, अभिषेक मौजूद रहे।