
मनाई गयी द्वारिका प्रसाद की पुण्यतिथि, राहगीरों को पिलाया शरबत
शिक्षा मनीषी की पुण्यतिथि पर राहगीरों को शरबत ग्रहण कराते आयोजन समिति के लोग
लालगंज-प्रतापगढ़। स्थानीय रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त कला अध्यापक एवं समाजसेवी द्वारिका प्रसाद तिवारी की पुण्यतिथि रविवार को समारोह पूर्वक मनाई गयी। आयोजकों ने स्व. द्वारिका प्रसाद की स्मृति में राहगीरों को शरबत पिलाया। वहीं वक्ताओं ने स्व. द्वारिका प्रसाद के शैक्षिक तथा कला जगत एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया। पूर्व प्राचार्य दयाशंकर पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने एक आदर्श शिक्षक के रूप में मेधावियों के भविष्य निर्माण में अप्रतिम योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका गोमती तिवारी व संचालन शिक्षक विकास पाण्डेय ने किया। संयोजक एवं स्व. तिवारी के कनिष्ठ पुत्र व्यापार मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश तिवारी गुड्डू ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, पूर्व डिप्टी सीएमओ डाॅ. पुरूषोत्तम शुक्ल, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल, दिनेश सिंह, राजकुमार मिश्र, विश्वनाथ मौर्य, विकास मिश्र, मोनू पाण्डेय, संजय सिंह आदि रहे।