
चित्रकूट:- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मोबाइल के आधार पर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी।
बांदा जिले के कमासिन थाने के चकरेही निवासी सुनील कुमार ने बताया कि छोटा भाई आशीष (22) गुरुवार की शाम बिना बताए घर से निकल गया था और देर रात घर न पहुंचने पर परिजनों ने फोन किया तो फोन स्विच आफ आ रहा था तब परिजन घबरा गए और परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला
शुक्रवार की सुबह शिवरामपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ऐसी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई तब परिजनों ने शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस में जाकर शव कीे शिनाख्त की है।
परिजनों ने बताया कि आशीष गांव में सैलून की दुकान खोला था वह पांच भाई व दो बहनों में चौथे नंबर का था माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है उसकी बहन लालमनी व भाभी रेश्मा का रो-रोकर हाल बेहाल है।