बाल श्रम के खिलाफ हयात नगर पुलिस और जस्ट राइट्स ने चलाया जागरूकता अभियान |
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्भल श्री कृष्ण कुमार विश्नोई व अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल श्रीश्चन्द्र के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सम्भल श्री अनुज कुमार व थाना प्रभारी हयातनगर श्री चमन सिंह के कुशल नेतृत्व में बाल अम एवं बाल अपराधों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आज कल्याण अधिकारी ओर आई ऋतू गिरी और जस्ट राइट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम, बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर आम जनमानस को टोल फ्री नंबर 1098, 112, के महत्व के बारे में बताया गया। अभियान के दौरान थाना हयात नगर क्षेत्र में विभिन्न होटलों, ढाबो, मैकेनिक शॉप मुख्य बाजार में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया / अभियान के दौरान 03 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाए जाने पर बाल श्रमिकों के मालिकों को बाल श्रम के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गयी और भविष्य मे बाल श्रम करते हुए पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाने की चेतावनी देते हुए बच्चों को स्कूल भेजनें को कहा। पुलिस और जस्ट राइट्स का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।