A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

रोडवेज बस की टक्कर से ममेरे-फुरेरे भाईयों की दर्दनाक मौत

कांठ तहसील क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ​​​​भिजवाए

मृतक शुभम कुमार व मनदीप उर्फ गोल्डी (फाइल फोटो)
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ तहसील क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रही बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हादसे में बाइक सवार ममेरे-फुरेरे दो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए​ ​​भिजवाए हैं। साथ ही रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है।
कांठ थान क्षेत्र के गांव मनकुआ निवासी 26 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र बलवीर सिंह अपने ममेरे भाई 27 वर्षीय मनदीप उर्फ गोल्डी पुत्र गिरेंद्र सिंह निवासी सैदपुर गंगो थाना असमोली जनपद संभल के साथ बुलेट बाइक द्वारा सोमवार की शाम मुरादाबाद से गांव मनकुआ आ रहे थे। जब यह दोनों कांठ तहसील व छजलैट थाना क्षेत्र में मुरादबाद-हरिद्वार मार्ग ​स्थित गांव पचोकरा के मंदिर के पास पहुंचे तो छजलैट की ओर से मुरादाबाद जा रही अत्यंत ही तेज रफ्तार बिजनौर के धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। बस हादसे को दूर तक घसीटते हुए ले गई।
इस हादसे में बुलेट बाइक सवार शुभम कुमार और उनके ममेरे भाई मनदीप उर्फ गोल्डी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राईवर और कंडेक्टर यात्रियों से भरी बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर छजलैट थाना प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह फोर्स को लेकर हादसा स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए शुभव व मनदीप के शवों को पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मुरादाबाद ​भिजवाया। इसी के साथ छजलैट पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से मरे कांठ थाना क्षेत्र के गांव मनकुआ निवासी शुभम कुमार और मनदीप उर्फ गोल्डी निवासी सैदपुर गंगो थाना असमोली जनपद संभल की मौत से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन बदहवास हो गए। बताया गया है कि मृतक शुभम कुमार खेती किसानी करता था और लगभग दो-तीन साल पहले की उसकी शादी हुई थी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!