A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

टुंडी विधायक आधा दर्जन कार्यक्रमों में हुए शामिल लोगों द्वारा गर्मजोशी से किया गया स्वागत।

टुंडी 30 जून —दीपक पाण्डेय —टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के क़रीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां लोगों ने उन्हें गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सर्वप्रथम टुंडी प्रखंड के मछियारा पंचायत के पोखरिया गांव निवासी पारा शिक्षक लूथरू टुडू का श्राद्धकर्म में भाग लिया। वहीं हूल दिवस पर जाताखूंटी स्थित सिदू कानू के आदमकद प्रतिमा का माला पहनाकर सम्मानित किया तत्पश्चात कमारडीह पंचायत के भोजूडीह गांव में मुक्ति अब्दुल हय एवं मौलाना इनायत कलीम की अध्यक्षता में हो रहे मस्जिद छत ढ़लाई कार्य में पहुंचे और पहला कड़ाई माथे पर लेकर श्रमदान किया। उसके बाद मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की सड़क दुघर्टना में हुए मौत पर उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,कमारडीह मुखिया जयनारायण मंडल, महाराजगंज मदरसा के सदर मुक्ति अब्दुल हय, मौलाना इनायत कलीम झामुमो के वरिष्ठ नेता वशीर अंसारी,सिदिक अंसारी,नेशार अहमद, कलीमुद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी,वार्ड सदस्य इफ्तिखार अंसारी, ग्यास अंसारी, अनवर अंसारी, फ़ैज़ अहमद समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!