
प्राथमिक विद्यालय में चोरी व तोडफोड, दी तहरीर
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के नौवानार प्राथमिक विद्यालय से पचीस जून को अज्ञात चोरों ने शौचालय के ऊपर रखी पानी की टंकी उठा ले गये। चोरों ने नल व मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट भी तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंजुला सिंह ने सांगीपुर थाने में शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठायी। सांगीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।