
समन्वय बैठक में भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण में सहयोग का जताया गया संकल्प
लालगंज, प्रतापगढ़। वादकारियों के लंबित भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण में अधिवक्ताओं व क्षेत्रीय लेखपालो में समन्वय को लेकर बैठक हुई। बैठक में संयुक्त अधिवक्ता संध तथा लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के बीच जमीन सम्बन्धी विवादो को दोनों पक्षों की मौजूदगी में निस्तारित कराए जाने पर सहमति जतायी गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि जमीन सम्बन्धी विवादो के निस्तारण में दोनों पक्षों को पूर्व सूचना के साथ अधिवक्ताओं को भी मौके पर सहयोग में प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होनें तालाबी जमीनों के आवंटन में पात्र लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता पर जोर दिया। वहीं लेखपाल संघ के अध्यक्ष केके सरोज ने अधिवक्ताओं से जमीनी नापजोख की प्रक्रिया में विधिक कार्रवाई पूर्ण कराने पर जोर दिया। समन्वय बैठक में यह भी तय हुआ कि अधिवक्ताओं एवं लेखपालो से जुडे असहमति के मामलो को आपसी विचार विमर्श कर निस्तारित कराया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री सूर्यकांत शुक्ल निराला ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकरनाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अभिषेक शुक्ल, मो. अकरम, धर्मराज, राममोहन सिंह, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, केबी सिंह, राजेन्द्र मिश्र, विनोद शुक्ल, आदि रहे।