
रंजिश के चलते महिला की पिटाई के मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। रंजिश के चलते हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के ढिगौसी छत्तू पटटी निवासी प्रेमा देवी सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मंगलवार को रंजिश के चलते गांव के विपक्षी संजय सरोज व छोटू सरोज पुत्रगण मटरू, मंजू सरोज पत्नी मोनू, रामा पत्नी संजय सरोज, रीता पत्नी छोटू ने लाठी डण्डो से जमकर मारापीटा। बीचबचाव करने पहुंचे उसके पति को भी आरोपियों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद संजय सरोज समेत पांच आरोपियो के खिलाफ बलवा, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।