
कुशीनगर / कसया, नगरपालिका परिषद कुशीनगर के बिन्दवलिया में जरुरतमंद परिवारों को मैत्रेय प्रोजेक्ट ट्रस्ट द्वारा लामा जोपा रिन पोछे द्वारा प्रदत्त खाद्य सामग्री वितरित की गई।
मंगलवार को बिन्दवलिया मलिन बस्ती पहुंचे ट्रस्ट के सहयोगियों ने उषा पत्नी मोतीलाल, बिन्दा देवी पत्नी जितेन्द्र, गुलाब पुत्र गेंदा,
रूपा देवी पत्नी राजकुमार, हिमा पत्नी कृष्णा, गोधनी पत्नी मंटू सहित कुल नौ परिवारों में खाद्य सामग्री के रूप में आटा, चावल, सरसो का तेल, हल्दी, साबुन, सिर्फ आदि सामग्री वितरित किया। मैत्रेय ट्रस्ट के स्थानीय इंचार्ज चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कि हमें हर जरूरतमंद की मदद के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। मैत्रेय ट्रस्ट मानवीय सहायता को लेकर सतत प्रयासरत है। नए शैक्षणिक सत्र में गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी।