मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान 2024 के तहत ग्राम पंचायत खारड़ा में पोध चौपाल का आयोजन।
पाली रोहट मंगलवार शाम 7:00 बजे ग्राम पंचायत खारड़ा में सरपंच गीगा देवी बावरी की अध्यक्षता में जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा के नेतृत्व में वृक्ष चौपाल का आयोजन किया गया बता दे की मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान 2024 के तहत इस बार 8 अगस्त से अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा इस दिन प्रदेश भर में पोध रोपण का कार्यक्रम होगा खास बात यह है कि जो पौधे लगाए जाएंगे उनकी देखरेख के लिए मनरेगा के तहत श्रमिकों को लगाया जाएगा जिसे प्रदेश में चार लाख लोगों को रोजगार मिलेगा ग्राम पंचायत खारड़ा को 1000 पौधे लगाने का टारगेट है सीईओ साहब ने कहा की परिवार में हर व्यक्ति पौधे लगाने चाहिए ताकि ग्राम पंचायत और जिला हरा भरा बने और आमजन को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके चोपाल में ग्राम वासियों ने बिजली पानी के बारे में भी अवगत कराया 7 दिन में एक दिन पानी दिया जा रहा है वह बार-बार बिजली कटौती की जा रही है खारड़ा बांध में लगातार मछलियां के मरने से बीमारी फैलने की आशंका जताई इस मौके पर ईएन भैरू सिंह जी, वीडिओ श्याम सिंह बिश्नोई, अनिल व्यास,मुकेश माथुर ,अबू वहीद ,आनंद माथुर ,रोहित पंडित, उप सरपंच गवरी देवी वैष्णव सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी वार्ड पंच ग्राम वासी मौजूद रहे