
Breaking News
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम मनेपरा में सर्प दंष से हुई युवक की मौत, मनेपरा गांव के अश्वनी सिंह पुत्र अवधेश सिंह को 30 अपैल को सर्प ने काट लिया था, जिससे सर्वप्रथम उपचार हेतु पसगवां ले जाया गया जहां हालात के मद्देनजर उसे शाहजहांपुर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया, शाहजहांपुर में भी गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे मना कर दिया गया जिसके बाद परिजन उसे कृष्णा हॉस्पिटल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि जहर पूरे शरीर मे फैल गया है खून बदलना पड़ेगा, उसके बाद खून बदलने की प्रक्रिया में उसका इलाज जारी रहा, और आखिर मौत व जीवन के बीच की जंग हार गया अश्वनी, जहां उसकी मौत हो गई, मौत की खबर व सूचना से परिजनों, रिश्तेदारों व गांवो वालो में शोक की लहर दौड़ पड़ी।