
अंबाला,16 फरवरी ( सोनी वर्मा )
लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड पटियाला के एम पी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की धर्मपत्नी महारानी प्रनीत कौर जल्दी ही लोकसभा एवं कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने जा रही है। यह ऐलान उन्होंने स्वयं भाजपा बुथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में देश तेजी से विकास कर रहा है। देश एवं पंजाब के हितों के लिए वह भाजपा में शामिल होने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में पंजाब की जनता भाजपा में शामिल हो रही है। इस सम्मेलन में पंजाब भाजपा के सीनियर नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल, प्रवीण बंसल, अनिल सरीन एवं अन्य कईं नेता उपस्थित थे।जिस समय कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाया था, तभी से प्रनीत कौर ने बेशक कांग्रेस से किनारा कर लिया था, किंतु टैक्निकल तौर पर वह अभी कांग्रेस पार्टी से ही एम पी है। अगर वह भाजपा में शामिल होती तो उनकी लोकसभा की मेंबरशिप खत्म हो सकती थी। भरोसेमंद सुत्र के मुताबिक महारानी प्रनीत कौर जल्दी ही दिल्ली भाजपा में शामिल होंगी।