कव्वाली के माध्यम से किया गया वोट डालने का प्रचार प्रसार
मतदान करने की दिलाई शपत

आज दिनांक 03.05.2024 को केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलीगढ़ द्वारा शेखूपुर जिला बदायूं में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री डा० एच ए फरीदी समाज सेवी द्वारा मतदाता की शपथ दिलाई गई
उन्होंने कहा कि आने वाली 07 मई 2024 को अपना वोट डालने की अपील की जिससे एक मजबूत लोकतंत्र बन सकें
इस अवसर पर श्री मामून फरीदी समाज सेवी ने कहा कि वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें
इसके अलावा कार्यक्रम में श्री समीर,श्री सोहिल खान श्री असलम , श्री आमिर रियाज ,श्री ख्वाज फरीद ने भी भाग लिया मतदाता जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया
अंत में तालिब हुसैन सुल्तानी कव्वाल एण्ड पार्टी बदायूं के कलाकारों द्वारा कव्वाली के द्वारा मतदाता जागरूकता पर प्रचार किया गया, में श्री गजराज सिंह, ने सहयोग किया।
कार्यक्रम आयोजक धर्मेन्द्र कुमार
प्रभारी केन्द्रीय संचार ब्यूरो अलीगढ़ रहे ।