
भालुडुंगुरी गांव के बिस्तर पर पड़े बुजुर्ग वृद्धावस्था भत्ते का दावा करते ह
ओड़िसा की बलांगीर जिल्ला पराखोल ब्लॉक के ओडियानापाली पंचायत भालुडुंगुरी गांव के बैदार बरिहा (80) वृद्धावस्था भत्ता लेते-लेते अब बिस्तर पर हैं। सरकार पारदर्शिता के लिए वृद्धावस्था भत्ते की धनराशि बैंकों के माध्यम से वितरित कर रही है। वर्षों से असहाय बेदार बिस्तर पर पड़ा है, चलने में असमर्थ है। उनकी सहायता उनकी वृद्ध पत्नी करती है। वृद्धावस्था भत्ता की राशि पासबुक के कारण गांव से 5 किमी दूर खपराखोल बैंक शाखा से ली जाती है. चलने में असमर्थ बुजुर्ग बैदार गुरुवार को स्वयंसेवकों की मदद से ऑटो किराये पर लेकर 5 माह का भत्ता लेते दिखे. ऐसी समस्याओं से प्रखंड के बेघर बुजुर्ग ही नहीं बल्कि कई असहाय बुजुर्ग जूझ रहे हैं। लाचार वृद्ध बैदार को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और भत्ता भुगतान करने की मांग की गयी है. एनवाई ब्लॉक के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कनिस्क विवर से पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार की ओर से आधार कार्ड और बैंक पास जारी किया जाता है तो तुरंत नकद भत्ता देने की व्यवस्था की जाएगी.