Uncategorized

रमित शर्मा बने एडीजी जोन बरेली, अपराधियों मैं मची खलबली

जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

रमित शर्मा बने एडीजी जोन बरेली, अपराधियों मैं मची खलबली•

बरेली आज दिनांक 22 जून 2024 को आईपीएस अफसर रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। रमित शर्मा अभी प्रयागराज के पुलिस आयुक्त ( कमिश्नर) थे। पिछले दो साल से
उनके कार्यकाल में प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई प्रयागराज की कानून
व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही थी। बरेली पिछले काफी समय से विवादों में चल रहा था।
आईपीएस रमित शर्मा के नाम से ही भ्रष्ट पुलिस वाले और अपराधी थर्रा उठते हैं। उनके बरेली जोन आते
ही अपराधी अब जिला छोड़ जाएंगे भ्रष्ट पुलिस वाले भी अपना ट्रांसफर कराने में लग जाएंगे शासन रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया है। जिससे बरेली बदायूं शाहजहांपुर पीलीभीत मुरादाबाद संभल बिजनौर हो रहे अपराध एवं भ्रष्टाचार खिलाफ रमित शर्मा को बरेली नियुक्त किया गया है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!