A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर हड़पे 11 करोड़

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर हड़पे 11 करोड़

अंबेडकरनगर। रियल स्टेट कारोबार और निजी कंपनियों में निवेश के नाम पर 11 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने सीओ टांडा को केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
टांडा कोतवाली के पेठिया गांव के निरंकार तिवारी ने बताया कि अलीगंज थाने के मुसहा गांव के रहने वाले शादाब आलम और शाने आलम अंसारी से उनकी मुलाकात वर्ष 2018 में हुई। दोनों ने खुद को कई कंपनियों का एमडी और सीएमडी बताया। साथ ही लखनऊ में रियल स्टेट का कारोबार करने की जानकारी दी। दोनों ने रियल स्टेट और निजी कंपनियों में धन निवेश करके दोगुना रकम कमाने का झांसा दिया। निरंकार तिवारी के मुताबिक दोनों भाइयों के बहकावे में आकर उन्होंने 17 लाख 50 हजार रुपये उन्हें दे दिए।
उनके अलावा जाफरगंज के कजरीनंदापुर गांव के गौतम से 12 लाख 50 हजार रुपये, पलई गांव के अनुराग राना से 17 लाख 65 हजार, अलीगंज के मो. साजिद से 10 लाख रुपये हड़प लिए। यही नहीं हरेंद्र कुमार, तौसीफ अहमद, इनायत उल्लाह, मथुरा प्रसाद, रफीक अहमद, मो. शाजिद उर्फ डिप्पू, अमरेश कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार, इसरार अहमद, अफजल, रामू मौर्या, सोमनाथ वर्मा, ताबीज, राजेश कुमार त्रिपाठी, ऋभम सिंह, मकसूद अहमद, ममता, मालती देवी समेत करीब 100 लोगों से 11 करोड़ की ठगी की गई।
फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने टांडा कस्बे में ऑफिस खोल रखा था। जब लोगों ने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो वे बीते दिनों ऑफिस में ताला बंद करके भाग निकले। पीड़ितों ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस में प्रदर्शन कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टांडा के कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आदेश मिलते ही केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!