
मलखान सिंह हत्याकांड में सजायाफ्ता भूपेंद्र की मौत
क्वार्सी इलाके की मान सरोवर कॉलोनी में वर्ष 2006 में हुए इगलास के पूर्व विधायक मलखान सिंह की हत्या के सजायाफ्ता भूपेंद्र गुप्ता की रविवार को मौत हो गई । जेल में बीमारी के चलते उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम शव घर लाया गया । नौरंगाबाद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया । इगलास के पूर्व विधायक मलखान सिंह की वर्ष 2006 में उनके घर के बाहर हमलावरों गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसमें एक पुलिसकर्मी की भी जान गई थी । मामले में पुलिस पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 15 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की । बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर मुकदमे का ट्रायल बुलंदशहर सत्र न्यायालय में चला । लंबे समय तक चले ट्रायल के बाद पिछले वर्ष 30 जनवरी को बुलंदशहर सत्र न्यायालय से तेजवीर गुड्डू सहित सभी 15 अभियुक्तों को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद व अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी । सजायाफ्ता दोषियों में शामिल महानगर के क्वार्सी के विष्णुपुरी निवासी भूपेंद्र गुप्ता बुलंदशहर जिला कारागार में था । उसे हृदय व सांस की बीमारी थी । इसी के चलते तबीयत खराब होने पर उसका मार्च 2024 में मेरठ
मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराया गया था ।