
हत्यारों की गिरफ्तारी तुरंत की जाए : चौ बिजेंद्र सिंह
पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मामू भांजा में फरीद नाम के व्यक्ति की निर्मम हत्या इस सरकार और प्रशासन के लिए गुंडागिरी की खुली चुनौती है । श्री सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन से मांग की कि 24 घंटे में सभी अभियुक्तों को जेल भेजकर कड़ी कार्यवाही की जाये , और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उस परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करें जिससे जनता के बीच में द्वेष और अशांति की भावना पैदा न हो । अंत में श्री सिंह ने कहा कि इन अभियुक्तों ने शहर की शांति को भंग करने की कोशिश की है ये सभी लोग एनएसए के पात्र हैं क्यों कि निर्मम हत्या करते हुए फुटेज में स्पष्ट दिखाया गया है , और यह हत्या अलीगढ़ के आवाम में भावना भड़का कर आग लगा सकती थी , लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धैर्य और शांति का परिचय दिया ।