
👉 शेखपुरा/ बरबीघा/ बुल्लाचक/ 20 साल की युवती लापता: शेखपुरा जिले के बरबीघा से एक 20 साल की युवती की लापता होने की खबर सामने आ रही है. बताते चले की बरबीघा मिशन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद में पडने वाला वार्ड बुल्ला चक मोहल्ले की, 20 साल की युवती और एसकेआर कॉलेज बरबीघा की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को इस मामले में प्राथमिक ही दर्ज कराई गई है।
बताते चले कि गायब युवती की मां ने 10 दिन बाद प्राथमिक दर्ज कराई। बीती 8 जून की सुबह 11:30 बजे उनकी बेटी पढ़ने के लिए ऑटो से श्री कृष्णा राम रुचि कॉलेज बरबीघा जाने के लिए निकली थी। उसे दिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो बेटी की खोज में शुरू कर दी गई।
👉 बटाटे की बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल किए जाने पर कॉल रिसीव नहींकिया जा रहा था,ना ही व्हाट्सएप कॉल या चैट का रिप्लाई नहीं मिल रहा था। युवती की काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाने के कारण परिवार के सभी लोग परेशान दिखे।
👉 घटना के 9 दिन में बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिलने पर शरण में परिवार है। युवती के अचानक गायब हो जाने के कारण परिवार के लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।
👉 दरअसल परिवार वालों के बीच युवती का अपहरण कर लिए जाने की आशंका अब सताने लगी है। उधर इस संबंध में मिशन थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की एक प्राथमिक की दर्ज भी कराई गई है। मिशन थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर बालमुकुंद राय ने बताया कि लापता युवती का सुराग पाने के प्रयास में पुलिस जुट गई है।
👉 इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में बाइक सवारी युवक की हुई मौत, शेखपुरा में नालंदा से घर लौट के दौरान हुई घटना..