
‘ हर महीने विधायकों- सांसदों के साथ बैठक करें , उनके सुझाव पर एक्शन लें , योगी का अफसरों को निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर अफसर हर माह जनप्रतिनिधियों संग बैठक करें । उनके सुझावों पर ध्यान देते हुए कार्रवाई करें । उन्होंने हर परियोजना के लिए नोडल अधिकारी तय करने और साप्ताहिक प्रगति लेने के निर्देश दिए । इसकी समीक्षा 15 दिन में वरिष्ठ अधिकारी जरूर करें । सीएम ने ये निर्देश शनिवार को एनेक्सी सभागार में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए । उन्होंने कहा कि परियोजना तय समय सीमा में ही गुणवत्ता के साथ पूरी करें । इस दौरान सीएम ने शहर में जलभराव से निपटने के इंतजामों को समय से पूरा करने पर विशेष जोर दिया । योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे । लोकसभा चुनाव के बाद हुई पहली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि जिन विकास परियोजनाओं के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है , वहां रजिस्ट्री में तेजी लाकर मुआवजा वितरण भी जल्द से जल्द करें । इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।