A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश
भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार दो साल से गड़े बिजली के खम्बे आज तक नहीं लगाई गई तार
मंडला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बिजली का खंबे गाड़ने के बाद नही लगाए तार दो साल हो गए खंबे गाड़ कर खाली छोड़ गए ठेकेदार

मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा के भोई टोला में दो साल हो गए बिजली खंबे गड़े हुए आज तक नहीं लगाई गई खंबे में तार आपको बता दें ग्राम पलेहरा के भोई टोला में बिजली लगाने का प्रावधान हुआ था मोहल्ले में खंबे गड़े भी गए हैं पर ठेकेदारों द्वारा खंबे गाड़ने के बाद पैसा हजम कर खंबे में बिना तार लगाए खाली छोड़ कर चले गए है जिससे आम जन परेशान है ग्राम के लोगो ने बताया 2022/23 में बिजली खंबे गड़े थे लेकिन आज तक खंबे में तार नही लगाई गई है जिसके चलते आमजन को बिजली न मिलने से परेशान है