जमानियां भीमराव अम्बेडकर की मुर्ती को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त।
अंजान लोगों ने भीमराव अम्बेडकर की तोड़ दिया एक उंगली

गाज़ीपुर जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर ग्राम में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को रविवार की रात को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
सोमवार की सुबह बाबा साहेब के प्रतिमा की दाहिने हाथ की एक अंगुली टूटने व चेहरे पर चोट के निशान की जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह भयंकर रूप से फैल गई।
आक्रोशित ग्रामीण प्रतिमा के पास पहुँच कर तत्काल दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुॅचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने का आश्वासन दिया तथा टूटी अंगुली को ठीक कराकर मूर्ती का पेन्ट कराया।
तब कही जाकर गांव के लोगों ने मामला को शांत किया ऐसा मामला कुछ समय पहले भी एक बार हों चुके थे ,जिसे दोहरा कर भिवराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर नुकसान दायक हमला बार-बार किया जा रहा है।