A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान

ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को समस्याओं से करवाया अवगत

ग्राम पंचायत सकराय में रात्रि चौपाल लगाकर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने की जनसुनवाई

सीकर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति की सकराय ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने लोगों की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल में दिव्यांग पेंशन, पानी, बिजली, रास्ते के प्रकरण, सड़क निर्माण से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बिजली विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा ग्रामवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत सकराय एवं पंचायत के राजस्व ग्राम भगोवा में जलदाय विभाग द्वारा शत–प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन कर दिए गए हैं जिसका प्रमाण पत्र संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सरपंच एवं ग्राम वासियों को सौंपा। एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर ने बताया कि ग्राम पंचायत सकराय में जल जीवन मिशन मिशन पूर्ण हो चुका है। जिसके तहत शत—प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरपंच एवं ग्राम सेवक के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।

चौपाल में श्रम विभाग की हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दिशा में सहायता योजना के तहत शंकरी देवी को पांच लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई। चौपाल में ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क की स्वीकृति दी गई। रात्रि चौपाल में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क एवं राजस्व से संबंधित कुल 28 परिवाद प्राप्त हुए जिनके समाधान के लिए संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Related Articles

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, डीएसओ मुनेश कुमारी, सहायक निदेशक लोकसेवाएं इंदिरा शर्मा, पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता चुन्नी लाल, एसई पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह, एवीवीएनएल अरुण जोशी, संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल, उपनिदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया, विकास अधिकारी पिपराली शिशुपाल सिंह, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रियंका पारीक, उपनिदेशक आईसीडीएस धर्मवीर मीणा, सकराय ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!