
भारत सरकार ने नमामी गंगे योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके तहत हर घर में स्वच्छ जल पहचाने का काम किया जा रहा है हम आपको बताते चलें की जिला बदायूं तहसील बिल्सी विकासखंड अम्बियापुर के ग्राम दुधनी में लगभग 2 वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण किया गया लेकिन अब तक गांव के किसी भी कोने पर पानी नहीं पहुंच है ग्रामीणों ने बताया कि अब तक किसी भी किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है ग्रामीणों पूछताछ करते हुए आल्हा अधिकारियों से बात की तो टालम टोल करते हूए फोन काट लिया जनता में खास रोस बना हुआ है सरकार भले ही दाबे करे लेकिन जनता का कहना है कि दाबे खोखले नजर आ रहे हैं
वंदे भारत न्यूज
रिपोर्टर भूदेवप्रेमी
(जिला बदायूं)