
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) गायत्री शक्तिपीठ पर पिछले तीन सालों से श्रावण मास के शुभ अवसर पर सावन के प्रत्येक सोमवार में शिव अभिषेक का सामूहिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी शिव भक्तों के कल्याण के लिए शिव अभिषेक कर स्वयं के सुख शांति आनंद की अनुभूति एवं पुण्य का लाभ शिव अभिषेक के माध्यम हो सके। परिजनों को संगठित करने और अनीति से लोहा लेने एवं समाजनिष्ठ बने रहने की अपील के साथ धर्म की सेवा के लिए प्रेरित कर भगवान शिव के आराधना का विशेष क्रम चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य भगवान शिव को विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक पदार्थ के साथ ही जलाभिषेक कर शिव जी को तृप्त करते हुए शिवजी की शक्ति के लिए आराधना की जा रही है। शिव अभिषेक एक शक्तिशाली एवं धार्मिक अनुष्ठान है, जिसके माध्यम से मनुष्य जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं। शिव अभिषेक के इस धार्मिक प्रयोजन में गायत्री परिवार, पटेल कॉलोनी समेत संपूर्ण नगर परिवार के साथ मिलकर अभिषेक कर तन मन धन एवं अंतरण को शुद्ध पवित्र कर शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति एवं धार्मिक प्रवृत्तियां जागृत कर स्वयं के कल्याण के साथ ही संपूर्ण मनोकामनाओं की पूर्ति तथा विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे। कार्यक्रम में गायत्री परिवार तथा कॉलोनी के एवं नगर के शिव भक्त शामिल हुए। गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट प्रबंधक योगेश मालवीय द्वारा शिव अभिषेक का विशेष प्रबंध किया गया है, ताकि इस पवित्र श्रावण मास में सभी नगरवासी तक अभिषेक का लाभ पहुंचाया जा सके।
शिव अभिषेक गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक पंडित राकेश पुरोहित द्वारा वैदिक पद्धति एवं ऋषि परंपराओं के साथ संपन्न कराया जा रहा है।