
हजपुरा (अंबेडकरनगर)। जलालपुर तहसील क्षेत्र के सैदापुर चौराहे पर मंगलवार देर रात शाॅर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर व डेंटल क्लीनिक और मोबाइल की दुकान में आग लगने से करीब दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मालीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासी संदीप कुमार ने सैदापुर चौराहे पर मोबाइल की दुकान कर रखी है। करीब 15 दिन पहले दुकान का उद्घाटन हुआ था। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात शाॅर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। जब तक लोगों को आग लगने की जानकारी हो पाती तब तक दुकान में रखे सामान जलने लगे। धुआं व आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गई।
इसी बीच वहां पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाजारवासी टुल्लू पंप व बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। रात होने व दुकान बंद होने के चलते आग बुझाने में लोगों को खासी मुश्किल हुई। देखते-देखते आग की लपटें बगल स्थित रंजीत वर्मा के मेडिकल स्टोर व डेंटल क्लीनिक को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों दुकानों को जलता देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने व पुलिस टीम ने किसी तरह से दुकानों का शटर खोला इसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये कीमत के सामान जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित दुकानदार संदीप कुमार का आरोप है कि पहले तो काफी देर तक फोन नहीं लगा। सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।