
अंबेडकरनगर
आसमान से बरसती आग लोगों को बीमार कर रही है। बड़ी संख्या में लोग डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक जिला अस्पताल में आठ डायरिया पीड़ित मरीज भर्ती किए गए।
वहीं बुधवार की ओपीडी में 1020 मरीज इलाज कराने पहुंचे जिसमें 250 मरीज मौसम के असर से बुखार और पेट संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे।।
जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार बुधवार को डायरिया से पीड़ित 28 मरीज आए। इनमें नेवतरिया के संग्राम, हाजीपुर की अनवी, राहुलनगर के सर्वेश, भगवानपुर की उर्मिला समेत आठ मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ा। इस बीच जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। मंगलवार देर शाम आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक इमरजेंसी में 10, वार्ड नंबर एक में 14, वार्ड दो में 15, वार्ड तीन में 18, वार्ड चार में 13, वृद्ध वार्ड में सात, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 10, एनआरसी में नौ व बर्न यूनिट में नौ समेत कुल 153 मरीज भर्ती हुए।
उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि तेज गर्मी को देखते हुए पूरी तरह एहतियात बरतें। तली भुनी व मसालेदार खाद्य पदार्थों का सेवन करने से परहेज करें।
—————
आसमान से बरसी आग, मची त्राहि-त्राहि
अंबेडकरनगर। आसमान से बरसती आग से त्राहि-त्राहि मच गई है। बुधवार को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गर्मी से खुद को बचाने के लिए लोग बेहाल दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों ने गर्मी से बचने के लिए बागों का रुख किया, लेकिन शहरी क्षेत्र के लोगों को राहत नहीं मिल सकी।
उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। बुधवार को तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया। चेहरे और शरीर कपड़ों से ढका होने के बावजूद धूप की तपिश शरीर को झुलसाती रही। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकल आई दोपहर होते-होते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आसमान से बरसती आग के कारण कम ही लोग बाहर निकले, बाजारों व प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। अत्यंत भीड़भाड़ वाले शहजादपुर व बस स्टेशन में दोपहर होते ही सन्नाटा पसर गया। इसी प्रकार जलालपुर, बसखारी, टांडा, भीटी, जहांगीरगंज समेत अन्य बाजारों में लगभग पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन तेज गर्मी के चलते बुधवार को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।
पशुओं की बढ़ी समस्या, आबादी में ढूंढ़ रहे पानी
गर्मी ने मवेशियों की परेशानी बढ़ा दी है। ज्यादातर तालाब व पोखरे सूखे पड़े हैं। ऐसे में प्यास बुझाने के लिए मवेशी अब आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं। बुधवार सुबह आधा दर्जन वनरोज जंगल से निकलकर बरधाभिउरा गांव के निकट पहुंच गए। वहां स्थित एक नाले में घुसकर प्यास बुझाते नजर आए। इसी प्रकार से महरुआ, भीटी, बसखारी समेत अन्य क्षेत्रों में मवेशी प्यास बुझाने के लिए आबादी की तरफ बढ़ रहे हैं।
——–
12 गांवों की बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान
अंबेडकरनगर। तेज गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव सुचारु बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा है। बार-बार की ट्रिपिंग व बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इस बीच मंगलवार देर शाम आनंदनगर तिराहा के निकट जर्जर तार टूटकर गिर गया जिससे लगभग एक दर्जन गांव की बिजली गुल हो गई। इसके अलावा भी कई अन्य क्षेत्रों में बिजली का आवागमन जारी रहा।
भीषण गर्मी के बीच उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली नहीं मिल पा रही है। जर्जर हो चुके उपकरण जवाब दे रहे हैं। मंगलवार देर शाम आनंदनगर बाजार के निकट जर्जर तार गिर गया। इससे रामपुर सकरवारी, बेवाना, आदमपुर तिंदौली, किशुनीपुर सरखने, पतौना, रघुनाथपुर, पांती, खजूरडीह, सुखारीगंज, टेगरहिया, हरिश्चंद्रपुर, दुर्गुपुर समेत कई अन्य गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसमें ज्यादातर गांव में रात्रि लगभग 12 बजे आपूर्ति बहाल हो गई तो कुछ गांव में सुबह उपभोक्ताओं को बिजली मिली।
इसके अलावा जलालपुर, कटेहरी, भीटी, महरुआ, टांडा, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इस बीच बार-बार की ट्रिपिंग का दौर भी मंगलवार पूरी रात हुई तो वहीं यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। उधर अधिशाषी अभियंता विद्युत अकबरपुर अनूप सिंह ने बताया कि सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कहीं दिक्क्त होगी तो दूर कराई जाएगी।