
कौशिक नाग-कोलकाता फिलहाल ब्रेक ले रहा हूं… अभिषेक बनर्जी की इस पोस्ट को लेकर सियासी गलियारे में अटकलें तेज लोकसभा चुनाव 2024 में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें डायमंड हार्बर संसदीय सीट पर 10 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन उनकी एक ताजा पोस्ट ने सियासी गलियारे में नई चर्चा को जन्म दे दिया है. बुधवार को उन्होंने एक्स पर एक
लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया और फिर लिखा कि वो थोड़े समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. अभिषेक बनर्जी की इस पोस्ट से कई तरह की अटकलें तेज हो गईं. इस चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने काफी मेहनत की थी. पूरे प्रदेश में टीएमसी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसे देखते हुए टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिषेक बनर्जी की सार्वजनिक तौर
पर प्रशंसा की थी. हालांकि अभिषेक बनर्जी ने अपनी लंबी पोस्ट में ब्रेक की वजह का भी जिक्र किया है. एक्स पर अभिषेक बनर्जी ने लिखा कि पिछले साल तकरीबन इसी समय मुझे नाबोजोवार यात्रा में भाग लेने का मौका मिला था. उन्होंने लिखा कि मैंने जमीन से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों को समझने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल की यात्रा की. इसी के साथ उन्होंने विश्वास जताने के लिए जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने लिखा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आम लोगों के गुस्से और हताशा को दर्शाते हैं. खासतौर पर राज्य के प्रति
केंद्र की उपेक्षा से लोगों में नाराजगी है. इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने खुलासा किया कि इलाज के लिए मैं संगठन से कुछ समय के लिए अवकाश ले रहा हूं. यह अवकाश लोगों की जरूरतों को समझने के अवसर के तौर पर होगा. इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा कि मुझे विश्वास है कि पश्चिम बंगाल सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मदद और न्याय सुनिश्चित