A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

सरस्वती शिशु मंदिर में नवीन आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, 58 स्कूल के 108 आचार्यो ने लिया प्रशिक्षण

गुरुकुल के अनुरूप बच्चों को शिक्षा व संस्कार प्रदान करें : भानु चन्द्राकर

श्रवण साहू,कुरूद। विधा भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा शिशु सदन द्वारा दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद में किया गया जिसमें कांकेर एवं राजिम विभाग के 58 स्कूलों के 108 नये आचार्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

समापन अवसर पर वन्देमातरम परिवार एवं बोल बम सेवा समिति कुरूद के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। साथ ही सरस्वती शिशु शिक्षण संस्थान ज़िला के अध्यक्ष ललित सिन्हा के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुख्य वक्ता लक्ष्मण राव मगर, वर्गाधिकारी पोखन साहु के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भानु चन्द्राकर ने कहा कि शिशु मंदिर परिवार के संस्कार बच्चों को शिक्षित करने एवं संस्कारवान बनाने हमेशा प्रयासरत रहीं हैं। इसी के अनुरूप आचार्यों को भी वैसे ही प्रशिक्षण देने का कार्य शिशु मंदिर के गुरुजन कर रहे हैं। आदिकाल से चली आ रही गुरूकुल व्यवस्था के रूप बच्चों को संस्कार और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर समाज सेवा और भारत नव निर्माण के पुण्य कार्यों के लिए सहभागी बनें। इस मौके पर नवीन आचार्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!