Uncategorized

टोल नाका टैक्स देने से बचने भारी वाहन गांवो के रास्ते से गुजर रहीं, ग्रामीण चिंतित

एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर कहा- ओवरलोड वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाएं प्रशासन

श्रवण साहू, धमतरी। एनएच 30 में जब से टोल प्लाजा शुरू हुआ है तब से धमतरी जिले के नागरिकों एवं संगठनों द्वारा टोल टैक्स में छूट प्रदान करने के लिए लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टोल टैक्स से बचने के लिए चारपहियाधारी रास्ता बदलते हुए सफर करते नजर आ रहें हैं। जिससे भखारा रोड एवं कुरूद के चरमुड़िया, अटंग, अछोटी, सिर्री रोड पर दबाव बढ़ गया है।

बता दें कि नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी द्वारा एनएच 30 में मरौद के पास टोल नाका बनाकर कार, बस, भारी वाहन व अन्य वाहनों से निर्धारित शुल्क लेना 3 जून से शुरू कर चुकी हैं जिससे धमतरी जिले के नागरिकों को राजधानी का सफर तय करने के लिए जेब ढीली करना पड़ रहा है। इससे बचने के लिए कई लोग गांव के रास्ते से गुजर रहे हैं जिससे गाँव के लोगो की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को अटंग गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर आवाजाही पर रोक लगाने ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने पहुँचे ग्राम अटंग के ग्रामीणों ने बताया कि टोल नाका में शुल्क से बचने के लिए हल्के चारपहिया वाहन एवं भारी वाहन हाइवा ट्रेलर गांव के रास्ते से गुजर रहे हैं। जिससे हर पल जन हानि एवं अप्रिय घटना की आशंका बनीं रहती हैं। इससे आसपास के गांव वाले भी परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन इस पर जल्द ही लगाम लगाएं नहीं तो ग्रामीण वाहन रोककर प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!