
अराजकतत्वों ने छप्पर में लगायी आग, दी तहरीर
लालगंज, प्रतापगढ़। अराजकतत्वों ने पीडित के छप्पर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया। घटना को लेकर पीड़ित ने नामजद तहरीर दी है। लीलापुर थाना अन्तर्गत कटरा छत्रधारी गांव निवासी अमरनाथ वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के पडोसी से उसका विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में आरोपित ने रात करीब नौ बजे उसके छप्पर में आग लगा दिया। छप्पर में आग लगी देख उसे बुझाया गया। इधर शोर सुनकर ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला। एसओ नरेन्द्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।