
श्रवण साहू, कुरूद। पुलिस ने सट्टा पट्टी खेलाते हुए एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलीं कि कुरूद बाजार चौक के पास गुरुवार 6 जून को धोबीनी पारा निवासी कमलेश खरे नाम का व्यक्ति अपने घर के पास आम जगह पर लोगो से रुपए लेकर कागज पर नंबर लिखकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलवा रहा है।
सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस ने मौके स्थान में पहुंची। जैसे ही पुलिस वहा पर पहुंची कुरूद पुलिस को देखते ही सट्टा पट्टी खेलने वाले सटोरिये मौके से फरार हो गए लेकिन मौके पर मौजूद हार जीत का खेल खेलाने वाले व्यक्ति कमलेश खरे पिता पन्नालाल खरे उम्र 48 वर्ष धोबिन पारा कुरूद थाना कुरुद जिला धमतरी निवासी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी लिया गया जिसमें 06 नग सट्टा पट्टी कागज , (विभिन्न अंग एवं रकम लिखा हुआ) एक गुलाबी कलर का डॉट पेन सट्टा पट्टि नगद 2210 रुपए बरामद किया गया है ,जिससे साबित होता है कि व्यक्ति द्वारा लोगों से सट्टा पट्टी का खेल खेलाया जा रहा था तथा पूर्व में भी कुरूद पुलिस के पकड़ में आए कमलेश खरे पिता पन्नालाल खरे का सट्टे पट्टी प्रकरण दर्ज है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 धारा (6 )का जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपी कमलेश खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।