
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने किया संगठन विस्तार , मीरा जादौन को जिलाध्यक्ष वीरांगना बनी
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने आज संगठन का विस्तार करते हुए मीरा जादौन को जिलाध्यक्ष वीरांगना , रविन्द्र तोमर को जिलाअध्यक्ष युवा मनोनीत किया गया । इसी क्रम में मुनेंद्र सिंह को मंडल अध्यक्ष युवा , स्नेह लता चौहान को मंडल प्रभारी वीरांगना , साधना तोमर को जिला प्रभारी वीरांगना , जितेन्द्र राघव को जिला प्रभारी एवं कौशल सिंह को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है ।
मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने सभी नवनियुक्त | पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और संगठन के अनुशासन और वर्ष में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी । मण्डल प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की है । क्षत्रिय वह है जो सभी को साथ लेकर चले । मण्डल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान ने कहा कि संगठन बहुत जल्द हाथरस , एटा एवम कासगंज की टीम का गठन करेगा । उसके बाद संगठन को मजबूत कर आरक्षण एवम एससी एसटी एक्ट के विरोध में सड़क पर आंदोलन किया जाएगा ।
नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है , उसे पूरी निष्ठा तन मन धन से निभाएंगे । सनातन धर्म के साथ युवाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक करेंगे । जिला अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि लोगो को मनभेद और मतभेद को भुलाकर एकता पर जोर देना चाहिए । जिस से लोकतंत्र में अपनी अलग पहचान बनाई जा सके ।
इस अवसर पर उपेंद्र सिंह , धीरू पहलवान , राजकुमार सिंह , डैनी ठाकुर , बंटी जादौन , भानु प्रताप सिंह , बिट्ट ठाकुर , कविता राघव , घनश्याम सिंह , प्रमोद कुमार सिंह , प्रेमलता सिंह , मेघा सिंह , जितेन्द्र सिंह , सोनू प्रधान , राकेश सिंह , अन्नू ठाकुर , संजय चौहान आदि मौजूद रहे ।