सुबह मुंबई से गांव आया, शाम से लापता, मिली लाश

तुलसियापुर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के जलापुरवा के पश्चिम घोरही नदी के किनारे स्थित पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मंगलवार सुबह मुंबई से गांव आया था, शाम को लापता हुआ और बुधवार सुबह उसकी लाश मिली।
क्षेत्र के तालकुंडा ग्राम पंचायत के जलापुरवा टोले के पश्चिम घोरही नदी के किनारे स्थित पेड़ से लटके युवक की लाश को ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह देखा। जानकारी मिलते ही एसओ शशांक कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची ढेबरुआ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लाश की शिनाख्त जहान रज्जाक (27) पुत्र लाले रज्जाक निवासी ग्राम पंचायत तालकुंडा टोला सधुवानगर थाना ढ़ेबरुआ के रूप में हुई। फोरेंसिक यूनिट भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक युवक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और मंगलवार को ही मुंबई से घर आया था। मंगलवार की सायं वह घर से निकला लेकिन घर से वापस नहीं आया। घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में मातम पसरा गया। जूता पहने हुए लटकी लाश को देखकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रहीं।
इस संबंध में ढेबरुआ एसओ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है।